नई दिल्ली (18 May 2022)। एनडीए और सीडीएस में आवेदन के लिए आज जारी होगा नोटिफिकेशन। जानिए अंतिम तारीख और परीक्षा की तिथि।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से साल में दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा और सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है। साल 2022 के लिए आज 18 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल, यूपीएससी ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2022 तय की है। परीक्षा चार सितंबर 2022 को होगी।#agra
एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। फिर आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए आपको upsconline.nic.in पर जाना होगा।#job
शैक्षणिक योग्यता
एनडीए परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं एयर फोर्स और नौ सेना के लिए 12वी में फिजिक्स और गणित विषय होना आवश्यक है।#NDA
सीडीएस के लिए ये चाहिए योग्यता
सीडीएस की आर्मी विंग के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना जरूरी है। नौ सेना के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए। एयरफोर्स विंग के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ इंटरमीडिएट में फिजिक्स और गणित विषय होना चाहिए।#jobseekers