फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने एक कैंटर की चेकिंग के दौरान अवैध शराब के जखीरे को देखा। इतनी बड़ी तादात में अवैध शराब के जखीरे को देख पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक को हिरासत में लिया और शराब के जखीरे को जब्त कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर चालक को जेल भेज दिया लेकिन इस दौरान शराब मालिक फरार हो गया जिसकी धरपकड़ की जा रही है। इस पूरे मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी सिरसागंज
ईरज राजा ने किया।
प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिरसागंज ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग के दौरान सिरसागंज थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज सुनील कुमार तोमर कठफोरी चौकी इंचार्ज मोहर सिंह व टीम को साथ लेकर चेकिंग कर रहे थे तभी प्रातः दिहुली मोड़ के पास हरियाणा नंबर के एक कैंटर को रोक कर चेकिंग की गई। कैंटर में घरेलू सामान भरा हुआ था। अंदर जाकर सामान हटाकर चेक किया तो सभी के होश उड़ गए। घर के समान के नीचे हरियाणा ब्रांड की देशी शराब का जखीरा था। कैंटर में लगभग 150 पेटी अवैध शराब थी। पुलिस ने तुरंत कैंटर को कब्जे के लिया और चालक को पकड़ लिया लेकिन शराब का मालिक फरार हो गया।
सीओ सिरसागंज ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है जिसे अन्य प्रांतों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में नारायण पुत्र शिशुपाल निवासी हिसार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है और शराब मालिक बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है।