Home » कारोबारी राजीव गुप्ता को गोली मारने का आरोप मिठाई व्यवसायी पर, गिरफ़्तार

कारोबारी राजीव गुप्ता को गोली मारने का आरोप मिठाई व्यवसायी पर, गिरफ़्तार

by admin

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में सेक्टर 1 बोदला इलाके में कारोबारी राजीव गुप्ता को दिनदहाड़े गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार करने के मामले में आगरा पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने भूमाफिया और मिठाई कारोबारी को किया गिरफ्तार।

आपको बताते चलें कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 बोदला इलाके में स्थित एक मॉल के अंदर विवाद को लेकर गुरुवार शाम चार बजे कारोबारी राजीव गुप्ता पर लगातार एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई गई थी। कारोबारी राजीव गुप्ता के सिर में गोली लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर ही गिर गए थे। घटनाक्रम की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी राजीव गुप्ता को जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज शुरू कर दिया था।

मिठाई व्यवसायी को किया गिरफ्तार
प्रारंभिक तौर पर हुई जांच पड़ताल और मौके से गवाहों के बयान आने के बाद जानकारी में आया कि कारोबारी राजीव गुप्ता को उनके पार्टनर भूमाफिया और मिष्ठान व्यवसाई अशोक तोमर ने गोली मारी है। एसपी सिटी आगरा विकास कुमार के मुताबिक राजीव गुप्ता के हमले के आरोपी भूमाफिया और मिष्ठान व्यवसाई अशोक तोमर को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

असलहा किया गया बरामद
एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर ली जा रही है। जिससे गोली मारी है वह असलहा बरामद हो गया है, साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कारोबारी राजीव गुप्ता और हमलावर अशोक तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

एसपी सिटी आगरा विकास कुमार का कहना है कि पूर्व में भी मिष्ठान व्यवसाई और भूमाफिया अशोक तोमर की कई शिकायतें मिली हैं, जिसको लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। घायल पक्ष की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

कड़ी कार्रवाई की जाएगी: एसएसपी प्रभाकर चौधरी
इधर एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। खबर लिखे जाने तक कारोबारी राजीव गुप्ता का इलाज आगरा के जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा था और पुलिस टीमें लगातार कार्यवाही में जुटी हुई है।

पूर्व एसएसपी अमित पाठक ने कसा था शिकंजा
बोदला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित तोमर स्वीट हाउस के नाम से चलने वाली दुकान पूर्व में भी विवादित रही है। कारोबारी राजीव गुप्ता के हमले का आरोपी अशोक तोमर इलाके का दबंग बताया जाता है जिस पर कई जमीन घेरने के आरोप हैं।

अवैध रूप से चलने वाले ऑटो स्टैंड के संचालक पर भूमाफिया अशोक तोमर का हाथ था

अशोक तोमर के साथ इनका परिवार के लोगों का इतिहास भी अच्छा नहीं है। पूर्व आईपीएस अमित पाठक ने आगरा जिले में चलने वाले अवैध तरीके से ऑटो संचालकों को धारा 384 यानी चौथ वसूली ने जेल भेजा था। बोदला चौकी से अवैध रूप से चलने वाले ऑटो स्टैंड के संचालक पर भूमाफिया अशोक तोमर का हाथ था। पूर्व एसएसपी अमित पाठक ने अशोक तोमर के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Leave a Comment