Home » ताजगंज में पर्यटन व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े लाखों की चोरी

ताजगंज में पर्यटन व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े लाखों की चोरी

by admin
Lakhs of theft in broad daylight at the tourist business in Tajganj

Agra. ताजनगरी में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है। अज्ञात चोर अब बेखौफ होकर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला थाना ताजगंज के ताजनगरी फेस 2 का है। अज्ञात चोरों ने पर्यटन व्यवसायी के घर को सूना पाकर अपना निशाना बनाया और दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सोने चांदी के सभी आभूषण और नगदी ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

रविवार दोपहर को पर्यटन व्यवसायी असद आलम खान अपने दूसरे घर नीति बाग गए थे। पीड़ित व्यवसायी की हाल ही में कोरोना से माँ और बहन की मौत हुई है जिसके चलते वह परिवार से मिलने गए थे। पीड़ित ने बताया कि 12 बजे वो घर से निकले और 5 बजे लौटकर आये तो घर के ताले टूटे हुए थे। ताले टूटे देख वो घबरा गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ है। अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा सारे सोने चांदी के आभूषण व नगदी गायब थे। घर से टीवी और भी कई सामान भी गायब है। पीड़ित का कहना है कि लगभग घर से चार लाख का सामान चोरी हुआ है जिसमें आभूषण भी है।

पीड़ित ने बताया कि इस कॉलोनी में इससे पहले 5 चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी का खुलासा नहीं हुआ और दिनदहाड़े चोरी होना कई सवाल खड़े करता है। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस फॉर्मेलिटीज करके चली गयी है।

पीड़ित पर्यटन व्यवसायी माँ और बहन की मौत से पहले से ही टूट गया था लेकिन इस घटना ने जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है।

Related Articles