Home » बैंक से नाबालिग़ उठा ले गए लाखों रुपये का बंडल, बैंक प्रशासन के उड़े होश

बैंक से नाबालिग़ उठा ले गए लाखों रुपये का बंडल, बैंक प्रशासन के उड़े होश

by pawan sharma

आगरा। किरावली में स्थित एसबीआई बैंक में उस समय कोहराम मच गया जब एक नाबालिग बालक सरेआम बैंक से लाखों रुपए की नकदी आराम से लेकर फरार हो गया। कैशियर के पास से नगदी के बंडल गायब होने से इसकी जानकारी तुरंत बैंक मैनेजर को दी गयी। भीड़भाड़ भरे परिसर में घटना होने से बैंक कर्मचारियो के हाथ-पांव फूल गए। इस घटना की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी। नाबालिग चोर की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उन्हें अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी।

घटना कस्बा किरावली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है। बैंक में रोजाना की तरह बैंकिंग कार्य चल रहा था। आम व्यक्ति व व्यापारी कैश काउंटर पर अपना कैश जमा करा रहे थे। काउंटर पर तैनात बैंक कर्मी सतेंद्र कुमार जैन ने उक्त नकदी को अपने पीछे के हिस्से में काउंटर पर ही रख रहा था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बैंक खुलने के कुछ समय बाद बैंक में दो संदिग्ध नाबालिग किसोर घुसे। उनमें से एक सभी पर नजर रख रहा था तो दूसरा लड़का चुपचाप बैंक कर्मचारियों के कार्य सीमा के अंदर प्रवेश कर गया। नाबालिग चुपचाप दरवाजे को खोलकर सतेंद्र कुमार के काउंटर के पीछे पहुँच गया और बिना कोई आवाज किये नकदी से भरा बंडल उठा कर फरार हो गया। उसके साथ आया लड़का भी उसके पीछे ही परिसर से बाहर निकल गया।

थोड़ी देर बाद बैंक कर्मचारी की निगाह बंडल की जगह पर पड़ी तो नोटो का बंडल न होने से उसके होश उड़ गये। अगल बगल के काउंटर पर जानकारी की तो कोई सुराग नहीं मिला। आनन फानन में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी जिसमे यह पूरी घटना कैद हो गयी। जिससे पता चला कि किसोर किस तरह से नोटो के बंडल चुराकर ले गए।

पीड़ित बैंक कर्मचारी ने बताया कि अज्ञात नाबालिग चोर जिस बंडल को उठाकर ले गए है वो करीब पांच लाख का बंडल था। इस घटना से बैंक कर्मचारी बुरी तरह सहम गया है और लाखों रुपये की चोट लगने की बात कही।

मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि परिसर का बारीकी से मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। फुटेज के हिसाब से यह शातिर चोर लग रहे हैं। खुलासे के लिये टीम गठित कर दी गयी हैं।

Related Articles

Leave a Comment