Home » पेट्रोल पंप कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट, बाइक छोड़ झरना नाला जंगल में भागे बदमाश, एसएसपी मौके पर

पेट्रोल पंप कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट, बाइक छोड़ झरना नाला जंगल में भागे बदमाश, एसएसपी मौके पर

by admin
Lakhs of rupees looted from petrol pump employee, miscreants fled in Jharna Nala forest leaving bike, SSP on spot

Agra. सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को अपना निशाना बनाया। कर्मचारी से हथियार के बल पर 5.23 लाख और एक्टिवा लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी, एसएसपी मुनिराज ने भी घटना स्थल पहुँच निरीक्षण किया और लुटेरों की धरपकड़ के अधीनस्थों को निर्देश दिए।

घटना सोमवार सुबह लगभगा 10.30 बजे की बताई जा रही है। छलेसर के पास हाईवे पर हर्षवर्धन शर्मा का राज आटो माेबाइल्स नाम से पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी छलेसर निवासी विशन सिंह एक बैग में पेट्रोल पंप का कैश लेकर संजय प्लेस स्थित स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहे थे। रसोई रतन रेस्टोरेंट के पास पहले से झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पेट्रोल कर्मचारी की बाइक रोकी और कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर पैसों से भरे बैग को लूटकर भाग गए। इस घटना से दहशत में आये पीड़ित कर्मचारी ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को घटना की जानकारी दी। पेट्रोल पंप के मैनेजर चेतन शर्मा ने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की और बदमाशों का सुराग तलाशने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

मौके पर पहुँचे एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी से अज्ञात बदमाशों ने लगभग 5.23 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। बदमाशों की बाइक झरना नाला के ओरिएंटल प्लांट के पास मिली है। संभावना जताई जा रही है कि दो बाइक पर आये बदमाश अपनी दोनों बाइकों को यहीं छोड़कर झरना नाला के जंगल में भाग गए हैं। पुलिस घेराबंदी कर जंगल मे कॉम्बिंग कर रही है, जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles