Home » बंद कमरे में बेधड़क जुए में लगाए जा रहे थे लाखों के दांव, छापा मारकर पुलिस ने पकड़े 18 जुआरी

बंद कमरे में बेधड़क जुए में लगाए जा रहे थे लाखों के दांव, छापा मारकर पुलिस ने पकड़े 18 जुआरी

by admin
Lakhs of bets were being made in frantic gambling in closed rooms, police caught 18 gamblers by raiding

Agra. घर के बंद दरवाजे में बेखौफ होकर जुआ चल रहा था। जुआरी भी बेधड़क जुए में दांव लगा रहे थे लेकिन जैसे ही घर के दरवाजे के खटखटाने की आवाज हुई, सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरवाजा खुला तो पुलिस को देख सभी के होश उड़ गए। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घर की घेराबंदी की और मौके से लगभग 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के भीम नगर का है। क्षेत्र के ही एक घर में जुआ चलने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर जगदीशपुरा थाना इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने दल बल के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

Lakhs of bets were being made in frantic gambling in closed rooms, police caught 18 gamblers by raiding

पुलिस ने जुए के फड़ से लगभग 35 हजार की नगदी, ताश की गड्डी, मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने सभी जुआरियों को हिरासत में लिया और फिर उनके खिलाफ दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि जुआ और सट्टे के खिलाफ विशेष अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक घर में जुआ चल रहा है, इसी सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके से लगभग 18 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की गई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles