Home » लखीमपुर हिंसा : आशीष मिश्र की हुई गिरफ्तारी, 12 घंटे तक चली पूछताछ में एसआईटी को नहीं कर पाए संतुष्ट

लखीमपुर हिंसा : आशीष मिश्र की हुई गिरफ्तारी, 12 घंटे तक चली पूछताछ में एसआईटी को नहीं कर पाए संतुष्ट

by admin
Lakhimpur Violence: Ashish Mishra arrested, could not satisfy SIT in 12 hours of interrogation

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में वारदात के 6 दिन बाद पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के आरोपी बेटे आशीष मिश्र को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी की 12 घंटे तक चली पूछताछ में आशीष वारदात के वक्त मौके पर अपनी गैर मौजूदगी साबित नहीं कर सके। उल्टे एक गवाह ने माना कि किसानों पर चढ़ाई गई गाड़ी के पीछे चल रही गाड़ी में आशीष मौजूद थे।

एसआईटी के मुखिया डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जांच में सहयोग न करने के कारण आशीष मिश्र को गिरफ्तार किया गया है। आशीष पर हत्या, हादसे में मौत, आपराधिक साजिश, लापरवाही से वाहन चलाने जैसी धाराओं में तिकुनिया थाने में मुकदमा दर्ज है।

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार सुबह आशीष मिश्र को तलब किया था लेकिन बीमारी का बहाना बनाकर वह नहीं पहुंचे। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट की फटकार पड़ी तो शनिवार सुबह 20 मिनट पहले ही आशीष साइबर क्राइम ऑफिस पहुंच गए। दिन भर चली एसआईटी की पूछताछ में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए लेकिन जांच टीम को संतुष्ट नहीं कर पाए। 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद रात लगभग 1 बजे आशीष को जेल भेज दिया गया।

Related Articles