Home » लघु उद्योग भारती ने स्क्रीन पर दिखाई आगरा के गौरांश शर्मा के मुकाम की एक झलक

लघु उद्योग भारती ने स्क्रीन पर दिखाई आगरा के गौरांश शर्मा के मुकाम की एक झलक

by admin
Laghu Udyog Bharati showed a glimpse of the place of Gauransh Sharma of Agra on the screen

आगरा। लघु उद्योग भारती, आगरा द्वारा भगवान टॉकीज स्थित होटल आशादीप में बॉलीवुड के मशहूर बाल कलाकार “आगरा के शमशेरा” गौरांश शर्मा का भव्य अभिनंदन किया गया।

लघु उद्योग भारती, आगरा द्वारा भगवान टॉकीज स्थित होटल आशादीप में बॉलीवुड के मशहूर बाल कलाकार “आगरा के शमशेरा” गौरांश शर्मा का भव्य अभिनंदन किया गया। साथ ही एक स्क्रीन पर शमशेरा फिल्म के ट्रेलर और एक गीत के साथ-साथ गौरांश द्वारा बॉलीवुड में अदा किए गए विभिन्न किरदारों की एक झलक दिखाई गई। इस दौरान बाल कलाकार की प्रतिभा को सभी ने मुक्त कंठ से सराहा।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग और भुवेश अग्रवाल के निर्देशन में ब्रज संभाग प्रभारी राजीव बंसल, उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, सचिव अरविंद शुक्ला और कार्यकारिणी सदस्य असीम गुप्ता ने बाल कलाकार गौरांश शर्मा को सम्मानित कर आगरा की शान बताया। इस दौरान गौरांश के बाबा मोहन लाल शर्मा, माँ सोनिया शर्मा, पिता तरुण शर्मा, बहन सिद्धिका शर्मा और प्रोफेशनल डांस वर्क्स के डायरेक्टर ऋषभ सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कवि कुमार ललित ने संचालन किया।

गौरांश के परिवारी जनों ने बताया कि इंद्रपुरी दरबार के बब्बू भैया का गौरांश को विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। गौरांश शर्मा वर्तमान में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर में पांचवी कक्षा के छात्र हैं।

पांच साल में अर्जित किया बड़ा मुकाम

उल्लेखनीय है कि सोनी टीवी पर सुपर डांसर टू और ज़ी टीवी पर डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 4 द्वारा बॉलीवुड में चमके आगरा के बाल कलाकार गौरांश शर्मा विगत 5 वर्षों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। वे स्टार प्लस पर मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, स्टार भारत पर जीजी मां, एंड टीवी पर मेरी हानिकारक बीवी और स्टार प्लस पर महाराज की जय हो सहित कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। दो टीवी शो होस्ट कर चुके हैं। एक दर्जन से अधिक विज्ञापनों में उन्होंने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है।

कंगना राणावत फेम मणिकर्णिका फिल्म में भी एक छोटा सा किरदार उन्होंने निभाया था। बॉलीवुड की फिल्म गुठली के साथ-साथ कुवैत की इंटरनेशनल फिल्म अमीर में ही उन्होंने काम किया है। यह दोनों फिल्म शीघ्र ही रिलीज होंगी। फिलहाल फिल्म शमशेरा में मिले विशेष किरदार से वह पूरे देश में खासी चर्चा में हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में बेबी रानी मौर्य जी द्वारा गौरांश शर्मा को डीएलए राइजिंग स्टार ऑफ आगरा के खिताब से भी सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Leave a Comment