Home » कुशवाह समाज ने ज्ञापन सौंप एसडीएम सदर और एत्माद्दौला पुलिस पर लगाये ये आरोप

कुशवाह समाज ने ज्ञापन सौंप एसडीएम सदर और एत्माद्दौला पुलिस पर लगाये ये आरोप

by admin

आगरा। कुशवाहा समाज के लोगों ने कुशवाह समाज के नेता प्रेमचन्द कुशवाहा नेतृत्व में अपर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कुशवाह समाज ने भूमाफिया से मिलीभगत का उपजिलाधिकारी सदर व थाना एत्माद्दोला पुलिस पर न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन कर अवैध निर्माण कार्य कराने का भी आरोप लगाया।

बुधवार को नवलगंज निवासियों ने कुशवाहा जन जागृति समिति नवलगंज के बैनर राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा प्रेमचन्द कुशवाहा के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय पर मानव श्रृंखला बना कर अपर आयुक्त साहब सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही कर तत्काल निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई है।

अपर आयुक्त को प्रेमचन्द कुशवाहा ने जानकारी देते हुई बताया कि थाना नवलगंज में सड़क के किनारे पटरी के जगह पर भूमाफिया ने एसडीएम और इलाका पुलिस की मिलीभगत से न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन कर कब्जा कर रहे हैं।

जिस जगह पर कब्जा हो रहा है, वो सरकारी भूमि है। जो राजकीय आस्थान की भूमि है और वह सार्वजनिक उपयोग की है। नवलगंज के लोग इस भूमि का सार्वजनिक उपयोग कर रहे हैं और यहां पर सरकारी पेशाब घर था। जिसको तोड़कर अवैध निर्माण हो रहा है। जबकि आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में अभियोग भी थाना एत्मादपुर में पंजीकृत है।

इस संबंध में अपर आयुक्त ने जिलाधिकारी को न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने का आदेश दिया है।

ज्ञापन देने वालो में विनोद कुशवाहा, गिर्राज कुशवाहा, श्यामवीर कुशवाहा, रनपाल सिंह, मीरा देवी, भूरी देवी, सरोज सिंह, गीता, अर्चना आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles