Home » कृष्ण मुरारी आत्महत्या केस : अखिल भारत हिन्दू परिषद का एलान, ’24 घंटे में नहीं हुई कार्यवाई तो होगा आंदोलन’

कृष्ण मुरारी आत्महत्या केस : अखिल भारत हिन्दू परिषद का एलान, ’24 घंटे में नहीं हुई कार्यवाई तो होगा आंदोलन’

by admin
Krishna Murari suicide case: Akhil Bharat Hindu Parishad announced, 'If action is not taken in 24 hours, there will be agitation'

Agra. ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने वाले 19 साल के कृष्ण मुरारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कृष्ण मुरारी को इंसाफ दिलाने के लिए अब अखिल भारत हिन्दू परिषद ने हुंकार भरी है और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारत हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग की है।

24 घंटे में दोषियों पर हो कार्यवाही

कृष्ण मुरारी को सुसाइड किये हुए कई दिन बीत गए। कृष्ण मुरारी ने झूठे मुकदमें दर्ज होने और पुलिस द्वारा परेशान किये जाने के कारण सुसाइड किया था। यह सब उसने सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव करके सभी को अपनी पीड़ा बताई थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कृष्ण को सुसाइड के लिए प्रेरित करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की क्योंकि आरोपियों में पुलिस कर्मी भी शामिल थे। अखिल भारत हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने ऐलान किया है कि दीपोत्सव बीत जाने के बाद 24 घंटे में दोषियों पर हो कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

चौकी इंचार्ज पर हो सख्त कार्यवाही

अखिल भारत हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि रुनकता चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है तो उसकी गिरफ्तारी क्यों नही हुई है जबकि उस पर कृष्ण मुरारी को सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक अपराधी की तरह ही उसके साथ सलूक किया जाए क्योंकि कृष्ण मुरारी ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया उसमें उसने साफ कहा है कि उसकी मौत के लिए उसके चाचा, चचेरे भाई और रुनकता चौकी के तत्कालीन प्रभारी को जिम्मेदार है। उसे झूठ केस में फंसाने और फिर केस से निकलने के लिए चौकी प्रभारी द्वारा रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया।

Krishna Murari suicide case: Akhil Bharat Hindu Parishad announced, 'If action is not taken in 24 hours, there will be agitation'

12000 रिश्वत लेने की है चर्चा

अखिल भारत हिंदू परिषद के प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि पूरे गांव में रुनकता चौकी प्रभारी द्वारा ₹12000 रिश्वत लिए जाने की चर्चा जोरों पर है। उन्होंने कृष्ण मुरारी के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकदमे को खारिज करने के लिए ₹12000 रिश्वत ली थी लेकिन इसके बावजूद दोषियों के साथ सांठगांठ कर उसे गुंडा एक्ट लगा कर जेल भेज दिया गया था।

पुलिस व प्रशासन की बढ़ेंगी मुश्किलें

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा कृष्ण मुरारी को इंसाफ दिलाने के लिए 24 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई न होने के बाद प्रदर्शन का ऐलान किए जाने से पुलिस व प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि यह मामला अब लगाता तूल पकड़ता जा रहा है और हिंदूवादी संगठन भी इसे पूरी तरह से हवा दे रहे हैं। कृष्ण मुरारी की सुसाइड में चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी शामिल है। पुलिस के इस बदले व्यवहार से लोग काफी नाराज हैं।

Related Articles