नई दिल्ली (18 May 2022)। जानिए क्यों हुआ एलआईसी के आईपीओ पर नुकसान, सरकार ने बताई ये वजह।
एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के आईपीओ में जिन निवेशकों ने काफी रुपये लगाए थे, उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। बड़ी संख्या में पॉलिसीधारकों ने भी आईपीओ (LIC IPO) में निवेश किया था। उन्हें उम्मीद थी कि काफी कमाई होगी। लेकिन नुकसान हो गया। इस पर वे समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। इस पर सरकार ने बयान जारी किया है। सरकार का कहना है कि बाजार में जो उतार—चढ़ाव चल रहा है, इसकी वजह से निवेशकों को नुकसान हुआ है।#LIC
एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, डिपार्टमेंट आफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि मार्केट की अनिश्चितता इस शेयर की कमजोर लिस्टिंग की वजह है। सरकार ने सलाह दी है कि शेयरों को निवेशक लंबे समय तक रखें। उनका कहना है कि पॉलिसीहोल्डर, रिटेल इनवेस्टर्स और कर्मचारियों को काफी छूट पर शेयर दिए गए हैं। इसीलिए उनहें कम नुकसान हुआ है।#IPO
एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा, निवेशक हौसला रखें। एलआईसी के शेयर को अच्छा मार्केट मिलेगा। हालांकि जानकारों का कहना है कि बाजार में तेजी आने तक निवेशकों को इंतजार करना होगा।#LICNews