आगरा। कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक प्रदेश के जिन जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से ऊपर हो जाएगी, उस जिले के जिलाधिकारी बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं। आगरा में आज गुरुवार को 43 सक्रिय मरीज आए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 486 हो गई है। प्रतिदिन जितनी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, कहा जा सकता है कि शुक्रवार शाम तक सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से ऊपर हो सकती है जिसके बाद आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह शहर में नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर सकते हैं।
आगरा में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर डीएम प्रभु एन सिंह ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजा है कि ‘कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से ऊपर हो जाने के बाद कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बैठक के दौरान आगरा में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार किया जाएगा। आगरा को कोरोना से बचाने के लिए यह बेहद जरूरी है।’
आगरा डीएम का मैसेज –
District’s where there are more than 500 active COVID case’s/daily cases more than 100 – DM’s authorised to take a call regarding “night Curfew” –
Today we have less than 500 active case- once we have more than 500 active cases-
decision shall be taken collectively after discussing in “Control n Command Center”
No decisions taken so far about “night curfew”-
Appeals to all the citizens to wear mask all the time whenever going out of home – if we have to save Agra from “night curfew” –
all depends on compliance by residents
Thx
Dm agra
जिले में लगने वाला यह नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान बिना किसी कारण से घूमना पूरी तरह से बंद रहेगा। पकड़े जाने पर ₹500 जुर्माना भरना होगा लेकिन कोई भी इमरजेंसी होने पर रोक नहीं होगी, मालवाहक वाहनों को छूट रहेगी।