Home » जानिए व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज का सच, फॉरवर्ड करने पर भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

जानिए व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज का सच, फॉरवर्ड करने पर भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

by admin
Know the truth of fake messages going viral on WhatsApp, may have to suffer if forwarded

सोशल मीडिया पर हर दिन तमाम फेक पोस्ट वायरल होती हैं। लेकिन अब नई सोशल मीडिया पॉलिसी को लेकर मचे घमासान के बीच फेक पोस्ट उन्हीं प्लेटफार्म के बारे में वायरल हो रही हैं। दरअसल इस बार कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप के साथ हुआ कि व्हाट्सएप के बारे में ही पोस्ट व्हाट्सएप पर वायरल की जा रही है। इस वायरल हुई व्हाट्सएप पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप में अब रेड टिक भी दिखाई देगा जिसका मतलब यह है कि आपके मैसेज पर सरकार का कंट्रोल है और वह आपका मैसेज पढ़ रही है। इस फेक पोस्ट में रिकॉर्डिंग से लेकर कार्यवाही तक पूरी प्रक्रिया को पेश किया गया है जबकि पोस्ट में किए गए दावे फर्जी हैं।

अब इस पोस्ट के विषय में सच्चाई क्या है इससे आपको मुखातिब करवाते हैं। पहले आपको व्हाट्सएप पर फैलाया जा रहा फर्जी मैसेज दिखाते हैं।
“व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम लागू होंगे:-
 01.  सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
 02.  सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी।
 03.  व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी.
 04.  जो नहीं जानते उन्हें बता दें।
 05.  आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
 06.  सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
 07.  अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि एक पोस्ट साझा ना करें। हो सकता है उन्हें इस बात की जानकारी ना हो कभी कबार ही अगर वह सोशल साइट का इस्तेमाल करते हैं
 08.  राजनीति या मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई भी पोस्ट या वीडियो…  मत भेजो।
 09.  वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है… ऐसा करने से बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
 10.  पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी…फिर साइबर क्राइम…फिर होगी कार्रवाई, यह बेहद गंभीर है।
 11.  कृपया आप सभी, समूह के सदस्य, प्रशासक, … कृपया इस विषय पर विचार करें।
 12.  सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और विषय का ध्यान रखें।
 13.  कृपया इसे साझा करें।”

अब आइए जानते हैं कि इस मैसेज में रेड टिक को लेकर क्या कहा जा रहा है।

“व्हाट्सएप पर वायरल की जा रही जानकारी
 1.  ✔ = संदेश भेजा गया *
२.  ✔✔ = संदेश पहुंच गया *
 3.  दो नीला = संदेश* पढ़ें
 4.  तीन नीला =* संदेश पर सरकार ने संज्ञान लिया
 5.  दो नीले और एक लाल ✔✔✔ = सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है *
 6.  एक नीला और दो लाल = सरकार जांच रही है आपकी जानकारी*
 7.  तीन लाल ✔✔✔ = सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आपको जल्द ही अदालत का समन मिलेगा।
 एक जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें”

अब सच्चाई यह है इस पोस्ट में कि ये सभी दावे फर्जी हैं। बहरहाल व्हाट्सएप ने इस तरह के किसी भी अपडेट के लिए ऐलान नहीं किया है। यह आपको पहले से ही मालूम है कि मैसेज सेंड होने के बाद एक टिक, डिलीवर होने के बाद दो टिक और पढ़े जाने के बाद दो ब्लू दिखते हैं। इसके अलावा मैसेज में किए जा रहे सभी दावे अफवाह हैं और अशांति पैदा करने वाले हैं। इसलिए आपको साफतौर पर बता दें कि पहले की तरह ही आपको ग्रे और ब्लू टिक दिखते रहेंगे। यदि आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो कृपया उसे डिलीट करें और किसी को फॉरवर्ड करके अफवाह फैलाने के भागीदार ना बनें।

Related Articles