आगरा। थाना सैंया पुलिस ने जितेंद्र का हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस खुलासे में सबसे बड़ी बात निकल कर आई है। अपनी गर्लफ्रेंड को एंड्रॉइड मोबाइल फोन देने के लिए एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस में मोनू और सुमित नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सुमित की गर्लफ्रेंड सुमित से एंड्रॉयड मोबाइल फोन मांग रही थी और सुमित बेरोजगार था। जिस पर एंड्राइड मोबाइल फोन देने के लिए पैसे नहीं थे। सुमित ने अपने साथी मोनू के साथ में मिलकर एंड्राइड मोबाइल फोन की व्यवस्था की योजना तैयार की। जिसमें मोनू ने बताया कि उसका एक मित्र जितेंद्र राजस्थान से आगरा आया हुआ है जिसके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है। अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के लिए मोनू और सुमित ने जितेंद्र की हत्या कर दी।
6 जनवरी को जितेंद्र का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था जिसके खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में लगी पुलिस टीम ने इसका खुलासा कर दिया है। जितेंद्र की हत्या करने वाले दोनों हत्यारोपियों मोनू और सुमित को जेल भेजा गया है। जबकि इन से मृतक जितेंद्र का ओप्पो का एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया गया।
जितेंद्र हत्या कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी देहात की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया है और खुलासा करने वाली टीम की पुलिस अधिकारियों ने पीठ थपथपाई है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8