सैया थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा लेने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी। दवा लेने के तुरंत बाद अचानक से ही महिला की मौत हो जाने से महिला के परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा काटा और जाम लगा दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी क्षेत्रीय पुलिस के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया और बमुश्किल जाम खुलवाया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका को सीने में दर्द की शिकायत थी जिस पर उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। यहाँ मौजूद चिकित्सको ने उनका चेकअप किया और ब्लड प्रेशर हाई बताया। चिकित्सको ने उसकी दवा दी और घर भेज दिया। घर पर दवा खाने के तुरंत बाद उनकी स्थिथि बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई इसलिए प्रसूता की मौत हो गयी। प्रसूता की मौत के लिए चिकित्सक जिम्मेदार है। लापरवाह चिकित्सको के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आक्रोशित लोगो का कहना था कि यह कोई पहला मामला नही है जब चिकित्सक की लापरवाही से किसी प्रसूता की मौत हुई हो लेकिन फिर भी ऐसे चिकित्सको पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। मौके पर पहुँचे एसडीएम खेरागढ़ और सीओ अछनेरा ने परिजनों को समझाया और मामले में उचित कार्यवाही का अस्वासन देकर जाम खुलवाया।