Home » ख़ाकी को बचाने में लगी ख़ाकी, क्या कानून सबके लिए समान नहीं ?

ख़ाकी को बचाने में लगी ख़ाकी, क्या कानून सबके लिए समान नहीं ?

by admin

आगरा। खाकी खाकी को बचाने की जुगत में है। यहां कुछ खाकीवर्दीधारियों पर चौथ वसूली और युवक को अवैध हिरासत में थर्ड डिग्री देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमें में नामजद ख़ाकी वर्दीधारियो को बचाने के लिए खाकी वाले ही जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं।

मामला आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र का है। 15 सितंबर 2019 को पिनाहट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवक को पुलिस ने चोरी के शक में पकड़ा। युवक को थाने की हवालात में खाकीवर्दी धारियों ने जमकर यातनाए दी। जानवर की तरह युवक के शरीर की खाल उधेड़ दी गई। 26 हजार रुपये में हवालात से छोड़ने के मांगे गए। मामला मीडिया के प्रकाश में आया तो एसएसपी आगरा ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर दो दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 384 यानी चौथ वसूली, धारा 343 अवैध हिरासत में थर्ड डिग्री जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। थाने के दरोगा सोनू शर्मा और जितेंद्र कुमार गौतम सहित चार पुलिसकर्मियों को मुकदमे में नामजद कर दिया गया। मगर पीड़ित को आज तक न्याय नहीं मिला।

अपने ही थाने में गंभीर धाराओं में नामजद दरोगा और सिपाहियों को एसएसपी आगरा ने थाना पिनाहट से हटा दिया। मगर बड़ा सवाल यह है कि जिन दरोगाओं और सिपाहियों के खिलाफ थाना पिनाहट में धारा 384 और 343 अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हो। उनके खिलाफ अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई। थाने की हवालात में युवक की जानवर की तरह खाल उधेड़ने और चौथ वसूली करने वाले दरोगा और अन्य पुलिसकर्मियों को अभी तक हिरासत में क्यों नहीं लिया गया।

कानून के जानकार और वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र शर्मा बताते हैं कि सीआरपीसी और आईपीसी खाकी वर्दीधारी और एक आम आदमी के लिए बराबर है। ऐसे में पुलिस विभाग को इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेना चाहिए। जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा सके।

सवाल यह भी है कि जिन गंभीर धाराओं में थाना पिनाहट के दो दरोगा और चार पुलिसकर्मी नामजद है। अगर यही मुकदमा किसी आम नागरिक के खिलाफ लिखा होता तो क्या हुआ होता। जानवर की तरह अवैध हिरासत में युवक की खाल उधेड़ने वाले और चौथ वसूली मांगने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने से एसएसपी आगरा बबलू कुमार क्यों बच रहे है।

Related Articles

Leave a Comment