बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ कुछ दिन पूर्व कोरोना से संक्रमित हुईं थीं। जिसके चलते होम आइसोलेशन में कोरोना का उपचार प्राप्त कर रही हैं। लेकिन उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में अपनी फीलिंग शेयर करने के साथ-साथ अपनी प्यारी सी दो सेल्फी भी फैंस के साथ साझा की हैं। फोटो शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने पोस्ट में लिखा, ” समय और धैर्य।”
अभिनेत्री कैटरीना कैफ की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जन तक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की इस पोस्ट पर ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, ” सुंदर” वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हर्ट का इमोजी शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/CNg__cVBy0h/?igshid=1m2d7dj59k4hd
गौरतलब है कि 6 अप्रैल को कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी शेयर की थी। आगे कैटरीना ने लिखा था , जैसे ही मुझे पता चला, मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मैं अपने डॉक्टरों की लगातार सलाह मान रही हूं साथ ही साथ सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। जो भी लोग कुछ दिनों के अंदर मेरे संपर्क में आए है प्लीज खुद को तुरंत आइसोलेट कर लें। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। कृपया सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।”
कैटरीना कैफ के यदि वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आएंगी।