Home » कमला नगर थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टा किंग को किया गिरफ़्तार, सट्टेबाजों को एसपी सिटी ने दी ये चेतावनी

कमला नगर थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टा किंग को किया गिरफ़्तार, सट्टेबाजों को एसपी सिटी ने दी ये चेतावनी

by admin
Kamala Nagar police station arrested IPL betting king, SP City gave this warning to bookies

Agra. आईपीएल के सट्टेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए आगरा पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान में आगरा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमला नगर थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टे की गद्दी चलाने वाले मोहम्मद यूनिस नाम के बुकी को गिरफ्तार किया है जो हाल ही में दर्ज हुए एक मुकदमे में फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना है आईपीएल सट्टे की गद्दी चलाने वाले इस बुकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी एसपी सिटी विकास कुमार ने दी।

आईपीएल सट्टे का बुकी है आरोपी

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मोहम्मद यूनिस आईपीएल सट्टे का मुख्य बुकी है। पिछले 4 सालों से आईपीएल के साथ अन्य सट्टे का कारोबार चला रहा है। हाल ही में पुलिस ने आईपीएल सट्टे की एक गद्दी पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था। यहां से कई लोगों को हिरासत में लिया गया था जो ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा चला रहे थे लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद युनिस फरार हो गया था जिसकी धरपकड़ में टीम जुटी हुई थी और बीती रात इसे गिरफ्तार किया गया है।

सट्टे के कारोबार में खासा नाम

एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आईपीएल व अन्य सट्टे का ऑनलाइन कारोबार करने वाले मोहम्मद युनिस का सट्टे के कारोबार में अलग नाम है। इस कारोबार से जुड़ा हर व्यक्ति भी उसे बखूबी जानता है। पिछले 4 सालों से मोहम्मद युनिस रसूख के साथ सट्टे का कारवां चला रहा था। मोहम्मद यूनुस के इस कारोबार को खत्म किया जाएगा।

तीन लोग पहले हुए गिरफ्तार

एसपी सिटी ने बताया कि पिछले दिनों जब मुख्य खास की सूचना पर ऑनलाइन सट्टे की गद्दी पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था तो मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया है और इस सट्टे के कारोबार का मुख्य बुकी मोहम्मद यूनिस को आज जेल भेजा जा रहा है। इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं जो नामजद हैं उनकी धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

आगरा एसपी सिटी की चेतावनी

प्रेस वार्ता के दौरान सट्टे के कारोबारियों को एसपी सिटी विकास कुमार ने खुली चेतावनी दी है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि सट्टे के कारोबार करने वाले सभी सुधर जाएं और सट्टे का कारोबार बंद कर दें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसपी सिटी विकास कुमार ने शहर वासियों से अपील की कि वह किसी भी लालच में आकर सट्टे में अपना पैसा ना लगाएं। क्योंकि सट्टा हमेशा पैसा लेता है देता नहीं है। किसी भी लालच के कारण आप अपनी संपत्ति को गंवा सकते हैं इसीलिए किसी भी प्रकार कर सट्टा ना खेलें।

Related Articles