Home » नाचते गाते सैकड़ों श्रद्धालुओं व बैंडबाजों संग निकली कलश यात्रा

नाचते गाते सैकड़ों श्रद्धालुओं व बैंडबाजों संग निकली कलश यात्रा

by admin

आगरा। श्रीहरि की भक्ति में झूमते गाते श्रद्धालू। पीत वस्त्रों में श्रंगारित सभी भक्तों के सिर पर अशोक के शुभ पत्र व श्रीफल से सजा कलश। नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर ने श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम कलश उठाकर कलशयात्रा का शुभारम्भ किया। नेहरू नगर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल सूर्य नगर समाधि पार्क पर कलश यात्रा ने विराम लिया।

8-14 जून तक प्रतिदिन शाम 4-7 बजे भगवताचार्य दिनेश दीक्षित महाराज सूर्य नगर स्थित समाधि पार्क मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करेंगे।201 श्रद्धालू सिर पर कलश रख गाते बजाते कथा स्थल पर पहुंचे। मेयर हेमलता दिवाकर ने सूर्यनगर वासियों को श्रीमद्भागवत कथा के लिए शुभकामनाएं दीं।

कथावाचक श्री दिनेश दीक्षित महाराज ने बताया कि प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्मय व धुंधकारी की कथा, दूसरे दिन शुकदेव जी का प्राकट्य, कलियुग का आगमन, भीष्म व कुन्ती स्तुति, तीसरे दिन माता देवहूति चरित्र, भगवान कपिल की कथा, सति चरित्र, ध्रुव चरित्र, चौथे दिन अजामिल कथा, वृत्तासुर कथा, भक्त प्रहलाद चरित्र, श्रीराम कथा, पांचवे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छठे दिन गोपी गीत, महारास, श्रीकृष्ण का विवाह, कंस वध, सातवें दिन सुदामा चरित्र व व्यास पूजा कथा का वाचन किया जाएगा। 14 जून को पूर्ण आहूति के उपरान्त सभी भक्तों के लिए संध्या काल में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजन समिति के डॉ. महावीर सिंह राजपूत, श्यामवती राजपूर, डॉ. डीपी शर्मा, सुवर्चा शर्मा, शीला बहल, नीरू गुप्ता, सुमन दीक्षित, बीना कौशिक, भावना मिश्रा, श्रद्धा दीक्षित, प्रीति मिश्रा, गीता सिंह, संजू जादौन, आशुतोष शर्मा, डॉ. शिशुपाल सिंह चौहान, हरीशंकर शर्मा, सुशील पटेल, चौधरी जोगेन्द्र सिंह, सुभाष बाबू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment