Home » 12 अप्रैल को आगरा में ज्योतिराव सिंधिया का रोड शो, यह रहेगा रुट

12 अप्रैल को आगरा में ज्योतिराव सिंधिया का रोड शो, यह रहेगा रुट

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा के चुनावी दंगल को जीतने के लिए आगरा जिले के दोनों प्रत्याशी दमखम लगाए हुए है। कांग्रेस प्रत्याशी अपने स्तर से हर मतदाता तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं तो कांग्रेस के स्टार प्रचारक इस चुनावी दंगल में तड़का लगाने के लिए आगरा आ रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस के महासचिव व पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिराव सिंधिया आगरा आ रहे है।

कांग्रेस महासचिव ज्योतिराव सिंधिया आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रीता हरित के लिए रोड शो करेंगे और प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाएंगे। कांग्रेस महासचिव ज्योतिराव सिंधिया के रोड शो को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित और प्रभारी मुदगल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। यह प्रेसवार्ता प्रत्याशी प्रीता हरित के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर सम्पन हुई।

लोकसभा प्रभारी ने बताया कि पहले चरण का मतदान आज हो रहा है और दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को है जिसमें आगरा भी शामिल है। आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रीता हरित है जिनके लिए कांग्रेस महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिराव सिंधिया आगरा आ रहे है उनका रोड शो का रूट तय हो गया है।

12 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव ज्योतिराव सिंधिया का रोड शो शहीद स्मारक संजय पैलेस से शुरु होगा। रोड शो से पहले वो शहीदो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाएंगे। यह रोड शो शहीद स्मारक से घटिया आजम खां, फुलटटी, फुबारा चौराहा, हींग की मंडी, मंटोला, बिजलीघर होते हुए अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त होगा। करीब 6 से 7 किलोमीटर का यह रोड शो होगा। इस रूट पर रोड शो के माध्यम से ज्योतिराव सिंधिया दलित, मुश्लिम और व्यापारी वर्ग बाहुल्य क्षेत्र को कवर किया जाएगा और ज्योतिराव सिंधिया परंपरागत वोट बैंक से रूबरू होकर प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित का कहना है कि करीब 12 बजे से यह रोड शो शुरु होगा जिसकी सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment