Home » भारत रत्न वाजपेई के नाम पर इस विश्वविद्यालय में खुलेगा पत्रकारिता संस्थान

भारत रत्न वाजपेई के नाम पर इस विश्वविद्यालय में खुलेगा पत्रकारिता संस्थान

by pawan sharma

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी स्थित कुलपति गेस्ट हाउस में विवि प्रशासन की एक बैठक हुई जिसमें कुलपति, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और विवि के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित ने सभी विभागों का लेखा-जोखा लिया और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, समय से पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के साथ विश्वविद्यालय में बड़े प्रोजेक्ट और शोध पर नवीन आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से कई लक्ष्य तैयार किए गए।

चार नए विभाग अध्यक्ष बने

बैठक में कुलपति ने बदलाव करते हुए 4 विभागों में नए विभागाध्यक्ष को तैनाती दी जिसमें आईटी विभाग में डॉ वी के सारस्वत की जगह मनु प्रताप सिंह को, पर्यटन विभाग में डॉ. लवकुश मिश्र की जगह यू एन शुक्ला और संजीव शर्मा की जगह संजय चौधरी को विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि सेठ पदम चंद जैन के डायरेक्टर डॉ. बृजेश रावत की जगह स्थिर रखी गई है।

स्वच्छता की जंग छेड़ेगा विवि

इस बैठक में कुलपति ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए विवि के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। आगरा विवि को स्वच्छता का प्रतीक बनाने के लिए 21 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत पूरे विवि में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए जाएंगे। सभी शिक्षकों का टाइम टेबल कंट्रोल रूम से लिंक किया जाएगा। छात्रों की नियमित क्लास लगाई जाएगी। बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार किया जाएगा।

खुलेगा अटल बिहारी वाजपेई पत्रकारिता संस्थान

इस दौरान कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में सर्व सज्जित पत्रकारिता संस्थान के खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि भारत रत्न वाजपेई जी हमारे पूर्व छात्र थे और आगरा बटेश्वर उनकी जन्म स्थली थी। वाजपेई जी एक कवि, एक पत्रकार, सर्वमान्य राजनेता और कुशल प्रधानमंत्री रहे। उनके पत्रकारिता पक्ष को अक्षुण्ण कालंजयी बनाने के लिए विवि उनकी स्मृति में स्वतंत्र पत्रकारिता संस्थान खोलेगा जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं फोटोग्राफी इत्यादि की विधाओं में विवि कोर्स तैयार करेगा। जिससे राष्ट्र को अच्छे पत्रकार मिल सकेंगे।

Related Articles

Leave a Comment