Home » जन्माष्टमी पर्व की धूम, बाजार में खिलौने से लेकर लड्डू गोपाल की पोशाक खरीदने को उमड़ी भीड़

जन्माष्टमी पर्व की धूम, बाजार में खिलौने से लेकर लड्डू गोपाल की पोशाक खरीदने को उमड़ी भीड़

by admin

Agra. जन्माष्टमी पर्व की धूम चारों ओर दिखाई दे रही है। हर व्यक्ति इसमें सराबोर नजर आ रहा है। जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक लौट आई है। इस पर्व को मनाने के लिए बाजार भी पूरी तरह से सजे हुए नजर आ रहे हैं। खिलौनों से लेकर लड्डू गोपाल की पोशाक तक के बाजारों में श्रद्धालु की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। लड्डू गोपाल को नई पोशाक पहनाने के लिए हर व्यक्ति पोशाक वाली दुकान पर पहुंच रहा है और खरीदारी कर रहा है।

₹50 से लेकर हजारों रुपये की पोशाकें

जन्माष्टमी पर्व को लेकर लड्डू गोपाल की पोशाको को लेकर बाजार भी पूरी तरह से सजे हुए हैं। इस बार लड्डू गोपाल की 50 रुपये से लेकर हजारों रुपए तक की पोशाक बाजार में मौजूद हैं। लोग अपने लड्डू गोपाल को नई पोशाक बनाने के लिए अपने बजट के अनुसार और सबसे बढ़िया से बढ़िया पोशाक एक खरीद रहे है। दुकानदारों का कहना है कि 50 रुपये से लेकर इस समय हजारों रुपए तक की पोशाक मौजूद हैं।

बाजारों में अच्छी खासी भीड़

कोरोना संक्रमण से 2 साल बाद इतने हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर मनाया जा रहा है। ऐसे में बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। पोशाक बेचने वाले दुकानदारों का कहना था कि इस बार श्रद्धालुओं और भक्तों से अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। पोशाक खरीदने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ है जो देर रात तक चल रही है। लोगों का कहना आज जन्माष्टमी पर्व है और लड्डू गोपाल को नई पोशाक बनाएंगे। रात 12 बजे के बाद लड्डू गोपाल को स्नान कराया जाएगा और जो नई पोशाक खरीदी है उसे पहनाया जाएगा। फिर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment