Agra. शनिवार को हिंदुस्तान लीवर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को शास्त्रीपुरम में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार एसपी सिटी पी रोहन बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए। इस पूरे मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है और उसकी निशानदेही पर लगभग 9 लाख का कैश भी बरामद भी कर लिया गया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बदमाश हिंदुस्तान लीवर कंपनी गौदाम का ही पूर्व कर्मचारी है।
पुलिस के मुताबिक जाँच पड़ताल में राधा कृष्ण गर्ल्स इंटर कॉलेज के सीसीटीवी में बदमाश कैद हो गए थे तो वहीं हिंदुस्तान लीवर कंपनी के गौदाम के कर्मचारियों से पूछताछ में पूर्व कर्मचारी आकाश का नाम सामने आया था जिसके बाद गहनता से जांच पड़ताल की गई तो गुत्थी सुलझने लगी।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी आकाश निवासी मंडी सईद खां, थाना हरीपर्वत का रहने वाला है। वह इस समय शास्त्रीपुरम में रह रहा था। पूर्व में वह गोदाम में ही काम करता था। इसलिए उसे कैश आने और जाने की जानकारी थी।
छानबीन में पता चला है कि बदमाश पैदल ही कौशलपुर से पटपरी होते हुए लायर्स कॉलोनी में आए थे। वे बाइक छोड़कर सर्विस रोड की ओर चले गए। यहां से सीधे हाईवे पर खंदारी फ्लाईओवर पर रास्ता जाता है। खंदारी पर ही पुलिस चौकी है। इसी के पास से बदमाश हाईवे पर पहुंचे। वारदात के लिए बदमाश पैदल ही आए थे। उन्होंने लूट के बाद गोदाम से मालिक की बाइक ले गए। यह 100 मीटर चलकर बंद हो गई तो पैदल ही भाग गए।
फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आकाश से पूछताछ कर रही है जिससे इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों तक पहुंचा जा सके।