भाजपा ( BJP) सांसद मेनका गांधी ( Menaka Gandhi) का ऑडियो वायरल आने के बाद जिलाधिकारी ( Prabhu Narayan Singh) ने जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ( CVO) की अध्यक्षता में 3 सदस्यों की एक कमेटी गठित की थी। जांच किए जाने के बाद इस कमेटी ( Investigation committee) ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है।
कथित ऑडियो प्रकरण ( audio viral case) का यह मामला वेटरनरी चिकित्सक (veterinary doctor) से जुड़ा हुआ है, जिसमें मेनका गांधी वेटरनरी चिकित्सक से अभद्र भाषा में बात करती सुनाई दे रही हैं। हुआ यूं है कि 8 जून को ग्वालियर निवासी आनंद सरन ने आगरा में रोटविलर ( Rottweiler breed) प्रजाति की डेढ़ साल की श्वान शासा की बच्चेदानी हटाने का ऑपरेशन अंजना टॉकीज स्थित डॉ. एलएन गुप्ता से कराया था। वहीं 5 दिन बाद टांके टूटने की शिकायत वेटरनरी चिकित्सक से की गई। अलावा इसके हालत में सुधार न होने पर उसका दिल्ली के मैक्स वेट हॉस्पिटल में इलाज भी कराया गया।
पीड़ित ने चिकित्सक की लापरवाही को लेकर यह शिकायत भाजपा सांसद मेनका गांधी से की। यह शिकायत सुनने के बाद मेनका गांधी वेटरनरी चिकित्सक पर भड़क गईं। इतना ही नहीं कॉल पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। जिसके बाद बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके पास जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को जांच कमेटी गठित करनी पड़ी ताकि मामले की सही जांच हो सके। अब इस मामले में शुक्रवार को जांच पूरी हो चुकी है और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गोपनीय रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।
जिलाधिकारी के आदेश पर सीवीओ वीएस तोमर की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को डॉ. नेहरू के बयान दर्ज किए। साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने ऑपरेशन बिल्कुल ठीक किया था। लेकिन श्वान ने जीभ से चाट कर अपने टांके खोल लिए थे।अब आनंद सरन और डॉ. एलएन गुप्ता के बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। बहरहाल डीएम स्तर से जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद इस मामले का निर्णय होगा।
इस पूरे प्रकरण में पर्यावरण एवं पशु प्रेमी मेनका गांधी के दस दिन में सात ऑडियो वायरल हुए हैं। जिनमें वह श्वान और अन्य पशुओं के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पशु चिकित्सकों को अपशब्द कह रही हैं। एक वायरल ऑडियो में डॉ. विकास शर्मा को श्वान की टांग काटने पर मेनका गांधी खरी खोटी सुनाने के साथ-साथ अपशब्द भी कहे।