Home » ‘मिशन शक्ति’ को समर्पित होगा ‘अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव’, दिवगंत कोरोना योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

‘मिशन शक्ति’ को समर्पित होगा ‘अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव’, दिवगंत कोरोना योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

by admin
International Taj Rang Mahotsav to be dedicated to 'Mission Shakti', tribute to late corona warriors

कलाकारों की सांस्कृतिक नृत्य व अन्य कला को निखारने के लिए नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की ओर से ताज रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का यह महोत्सव मिशन शक्ति को समर्पित है। संस्था की ओर से इसका आयोजन कारगिल पेट्रोल पंप के पास रतन हीरा रिसॉर्ट एवं गार्डन में किया जा रहा है जो 21 से 25 फरवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

महोत्सव के आयोजन से पूर्व मौनी अमावस्या के अवसर नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की ओर से दिवंगत कलाकारों और साहित्यकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा लाल किले से लेकर आगरा होटल तक निकाली गई। इस पदयात्रा में आगरा के कलाकारों के साथ-साथ साहित्यकारों और रंग प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और समापन स्थल पर उन सभी कलाकारों और साहित्यकारों को सभी कलाओं के देवता नटराज के समक्ष भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने आगरा की कला और साहित्य को विश्व में अलग पहचान दिलाई है।

भगवताचार्य अरविन्द महाराज ने आगरा किले के द्वार से केसरिया रंग की झंडी दिखाकर इस यात्रा की शुरुआत कराई और इस यात्रा का नेतृत्व ब्रह्मकुमारी की बहनों ने किया।

महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि ताज रंग महोत्सव भले ही 21 से शुरू होगा लेकिन आज पदयात्रा के माध्यम से पत्रकारिता, रंगकर्म, लोकनाट्य विधा ‘भगत’, संगीत, नृत्य एवं समाजसेवा से जुड़े उन सभी दिवंगत साधकों भावांजलि श्रद्धांजलि दी गई है।

इन्हें दी गई श्रद्धांजलि:-
गोपाल शर्मा गुरु (रंगकर्मी), महेश वर्मा (रंगकर्मी), गोकुल चंद गोकुलेश (भगत खलीफा), राकेश अग्रवाल (भगत खलीफा), केशव तलेगांवकर (संगीतकार), नीरज तिवारी (संगीतकार), मोहित पांडे (नृत्य कलाकार), श्री सुखराम सिंह (कवि), डॉ.अमी आधार निडर (साहित्यकार), प्रताप दीक्षित (कवि), कैप्टन व्यास चतुर्वेदी(कवि), अनूप जिंदल (पत्रकार), पंकज कुलश्रेष्ठ (पत्रकार), आनंद शर्मा (पत्रकार), विजय शर्मा (पत्रकार), बृजेश सिंह (फोटो जर्नलिस्ट), अशोक जैन सीए (समाजसेवी), दिनेश बंसल कातिब (समाजसेवी), रामकुमार अग्रवाल (समाजसेवी), अशोक जैन डाक्टर सोप (समाजसेवी), आनंद वर्मा (समाजसेवी)।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles