Home » ख़ुफ़िया विभाग हुआ सतर्क, बस्ती में रहने वाले लोगों से संपर्क कर रहे थे जमाती !

ख़ुफ़िया विभाग हुआ सतर्क, बस्ती में रहने वाले लोगों से संपर्क कर रहे थे जमाती !

by admin

बताते चलें कि निजामुद्दीन मरकज़ मस्जिद में कोरोना के मामले सामने आने के बाद देश के सभी हिस्सों में जमातियों के तलाशी अभियान शुरू कर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। आगरा में भी सैकड़ों जमातियों को पुलिस ने ढूंढकर सिकंदरा में अस्थाई तौर पर बने आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया था। इसके बावजूद शहर की कई मस्जिदों में जमातियों के रुकने की जानकारी मिली थी जिसके लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। शहर के कई मस्जिदों से जमातियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन ने 2 अप्रैल को लगभग 200 से अधिक जमातियों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे थे। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक शहर के मस्जिदों में रखने वाले कई जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

सूत्रों की माने तो शहर की मस्जिदों में रुकने वाले जमाती बस्तियों में रहने वाले लोगों से लगातार संपर्क कर रहे थे। खुफिया विभाग जानकारी मिली थी कि जमातियों में से पांच मंटोला और दो शाहगंज के आजमपाड़ा स्थित मस्जिद में रहकर बस्तियों में लोगों से संपर्क कर रहे थे। इन जमातियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मंटोला और शाहगंज दोनों इलाकों को रेड जोन में चिह्नत कर दिया है। इन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाकर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। इसके अलावा इन क्षेत्रों से जुड़ने वाली सभी बड़ी-छोटी गलियों को भी बेरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने पुलिस की खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है कि और कोई जमाती कहीं लोगों से संपर्क न कर रहा हो या जमातियों के संपर्क में आने से लोग कोरोना संदिग्ध न हो गया हो। निगरानी के लिए प्रशासन ने मजिस्ट्रेट सहित 6 टीम तैयार कर दी है।

Related Articles