आगरा। बीती 30 मई को थाना बरहन क्षेत्र में सीवर साफ करते वक्त पिता-पुत्र सहित तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी। जबकि 31 मई को ही शमशाबाद क्षेत्र में कूड़ा उठाने के दौरान टेंपो की ट्रॉली हाईटेंशन तार से टकराने के कारण सफाई कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गया था जिसको पालिका कर्मचारियों ने स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों ही मामलों पर प्रशासन की ओर से हर स्तर पर बरती जा रही लापरवाही को लेकर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की महिला सदस्य डॉक्टर मंजू दिलेर ने आगरा के सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक के दौरान आयोग की सदस्य ने सफाई कर्मचारियों के मामले में लापरवाही बरतने पर सम्बंधित अधिकारी और शमशाबाद प्रकरण में शमशाबाद पालिका के चेयरमैन लक्ष्मी देवी राठौर के पति और सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे शिवकुमार राठौर की जमकर क्लास लगाई। उस समय पर शिव कुमार राठौर पर कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि इलाज के नाम पर पालिका अध्यक्ष पति शिव कुमार राठौर समझौते का दबाव बना रहे हैं। जिसको लेकर सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पालिका चेयरमैन लक्ष्मी देवी राठौर और इस मामले के आईओ सहित ड्राइवर पर भी FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
इस आदेश के बाद अधिकारियो में हड़कंप मचा रहा और बैठक में गर्मा-गर्मी बनी रही। लेकिन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या का कुछ लोग सफाई कर्मचारी को मानव नहीं समझना चाहते है। इसलिये सफाई कर्मचारियों के मामले में प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है जिसकी शिकायत आयोग जरूर करेंगी इस पूरी लापरवाही में सदस्य ने सीधे तौर पर जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल को लापरवाह अधिकारी बताया है।
शमशाबाद में हुई इस हादसे के बाद पीड़ित पक्ष को धमकी मिलने के मामले पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने भी पीड़ित परिवार के साथ गलत करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी फिर वह चाहे जनप्रतिनिधि ही कोई क्यों ना हो।