Home » निरीक्षण में 18 बेटिकट यात्री पकड़े तो भगा ले गए बस, किया निलंबित

निरीक्षण में 18 बेटिकट यात्री पकड़े तो भगा ले गए बस, किया निलंबित

by admin

आगरा। रोडवेज बसों में परिचालकों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। परिचालक बेधड़क होकर यात्रियों को बेटिकट यात्रा कराकर उनके गंतव्य तक पहुँचा रहे हैं और जनसे उस यात्रा का वसूला किराया अपनी जेब के रखकर विभाग के राजस्व को चूना लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला आगरा जगनेर रूट का है।

आगरा-जगनेर रूट पर सहायक यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार चेकिंग कर रहे थे। तांतपुर के पास उन्होंने ईदगाह डिपो की बस की चेकिंग की और 18 यात्रियों को बेटिकट पकड़ लिया लेकिन परिचालक अभद्रता करते हुए बस को भगाकर ले गया। सहायक यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार ने इसकी रिपोर्ट विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंप दी है। इस रिपोर्ट पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिचालक को निलंबित कर दिया है।

मामला ईदगाह बस डिपो से जुड़ा हुआ है। सहायक यातायात निरीक्षक आगरा जगनेर रूट पर चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने ईदगाह बस डिपो की बस को तांतपुर पर रोका और चेकिंग की तो बस में 18 यात्री बेटिकट पाए गए। परिचालक से टिकट मशीन मांगी गई तो उसने मशीन नही दी बल्कि अभद्रता करते हुए बस को भगाकर ले गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी ने परिचालक सुरेश कुमार को तुरंत निलंबित कर दिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी। बसों में बेटिकट यात्रा कराकर उसका शुल्क अपनी जेब में रखकर भ्रष्ट्राचार का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले आगरा जयपुर रूट पर आगरा रोडवेज बस से 23 सवारियों को बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़ा था।

Related Articles

Leave a Comment