Home » एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे ट्रक में घुसी इनोवा, दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत, 5 घायल

एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे ट्रक में घुसी इनोवा, दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत, 5 घायल

by admin

आगरा। बीती शनिवार रात करीब 2:30 बजे गोरखपुर से तफ्तीश कर लौट रही दिल्ली के विकासपुरी थाने की टीम की गाड़ी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 27 वें माइलस्टोन पर आगे चल रहे एक ट्रक में घुस गई। जिसके चलते दिल्ली पुलिस के एक एएसआई की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद पहुंची यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के विकासपुरी थाने की एक टीम में शामिल एसआई गौरव कुमार किसी घटना को लीड कर रहे थे। यह टीम गोरखपुर से एक 16 वर्षीय किशोरी तथा 17 वर्षीय किशोर को जो कि नई दिल्ली से गायब हुए थे, को बरामद कर गाड़ी संख्या pv01 बी 5375 इनोवा से नई दिल्ली वापस ले जा रही थी। रात करीब 2:30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 27 वें माइलस्टोन पर आगे चल रहे एक ट्रक संख्या rj11 जी ए 8739 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ब्रेक लगा दिए जिसके चलते गाड़ी ,ट्रक में टकरा गई। जिसके चलते गाड़ी में बैठे सभी लोग घायल हो गए।

एएसआई रामपाल सिंह उम्र करीब 49 साल पुत्र दयानंद ग्राम माजरा कस्बा कसोला रेवाड़ी हरियाणा की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी में बैठे एसआई गौरव कुमार, महिला कांस्टेबल निशा पत्नी अरुण कुमार, चालक देवेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, कुमारी स्वाति उम्र 16 वर्ष पुत्री राजवीर सिंह, सुनील उम्र 17 वर्ष पुत्र रामकरण सभी निवासी दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया गया कि दिल्ली के विकासपुरी थाने की एक टीम गोरखपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी तथा 17 वर्षीय किशोर को बरामद कर अपने साथ नई दिल्ली ले जा रही थी, तभी रास्ते में इस तरह की घटना हो गई। मौके पर फतेहाबाद पुलिस की टीम भी पहुंच गई। क्षतिग्रस्त इनोवा कार को आगरा के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है। इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एसआई गौरव कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

Related Articles