Home » मासूम की मौत की कीमत 90 हज़ार, आखिर क्या कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

मासूम की मौत की कीमत 90 हज़ार, आखिर क्या कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

by pawan sharma

आगरा में चिकित्सा विभाग की शिथिल कार्यवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों पर बिलकुल भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिसके कारण शनिवार को 10 माह की मासूम की जान चली गयी। बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने झोलाछाप चिकित्सक को घेर लिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और मामले को शांत कराया। लोगों का आक्रोश बढ़ता देखकर झोलाछाप चिकित्सक ने पुलिस से साठगांठ कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही और मासूम की मौत की किमत 90 हजार लगा दी।

मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के अब्बास नगर का है। क्षेत्र में अलीम अब्बास का क्लीनिक है। बताया जाता है कि बच्ची की तबियत ख़राब होने पर परिजन उसे चिकित्सक के पास लाये। झोलाछाप चिकित्सक अलीम ने बच्ची के बोतल लगा दी और उसकी तुरंत मौत हो गयी।

प्रदर्शन के दौरान आरोपी चिकित्सक ने मुआवजा देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक के परिजनों ने उसे ठुकरा दिया और आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Comment