आगरा। अवैध रूप से शराब बेचने के चल रहे कारोबार को खत्म करने के लिए चल रहे अभियान में पुलिस व प्रशासन को सफलता हाथ लग रही है। अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर एत्मादपुर एसडीएम और आबकारी विभाग की टीम ने एत्मादपुर के गांव धरैरा में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही को दौरान अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया जिसके पास से देसी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं।
घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव धरेरा की है। मुखबिर से अवैध शराब बेचने की मिली सूचना पर एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया और धरेरा गांव के निवासी हरिशंकर पुत्र विजेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु देशी फाइटर ब्रांड के 76 शराब के पव्वे सहित दबोच लिया।
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि यह कार्यवाही एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर की गई है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना एत्मादपुर में कार्यवाही की जा रही है। छापा मारने वाली टीम में आबकारी विभाग के हरि सिंह दिनेश कुमार देव प्रकाश आदि मौजूद रहे।