Home » बढ़ रही हैं छेड़छाड़ की घटनाएं, ABVP ने की एन्टी रोमियो स्क्वाड तैनात करने की मांग

बढ़ रही हैं छेड़छाड़ की घटनाएं, ABVP ने की एन्टी रोमियो स्क्वाड तैनात करने की मांग

by admin

शिकोहाबाद। आधी आबादी को सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एंटी रोमिओ स्क्वायड का गठन किया गया लेकिन आजकल सड़क पर एंटी रोमिओ स्क्वायड कम ही दिखाई देती है। इसलिए तो एक बार फिर छात्राओं के स्कूल के पास एन्टी सोशल एलिमेंट्स मंडराने लगे और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे माहौल में छात्राओं का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है और छात्राएं स्कूल, कॉलेज और कोचिंग आने में भी डर रही है। यह कहना है भाजपा के अनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का। गुरुवार को छात्राओं के साथ बढ़ती छेड़खानी की समस्याओ को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली पहुँचे और ज्ञापन सौंपकर एन्टी सोशल एलिमेंट्स पर लगाम लगाने की मांग की।

मामला शिकोहाबाद नगर से जुड़ा हुआ है। जहाँ काफी संख्या में छात्राओं के कोचिंग सेंटर, स्कूलों और कॉलेज है। छात्राओं ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के पास दिन प्रतिदिन शोहदो का आतंक बढ़ता चला जा रहा है। असामाजिक तत्व कॉलेज और कोचिंग सेंटर के बाहर जमाबड़ा लगाए रखते हैं और स्कूल से निकलते समय छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं या सामने लहरा कर बाइक चला कर छात्रओं को मानसिक उत्पीड़न करते है। जिससे छात्राएं भयभीत है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक मंयक तिवारी का कहना है कि पहले इन सभी शिक्षण संस्थानों के पास स्कूल के समय एंटी रोमिओ स्क्वायड तैनात रहता था लेकिन आज वो दिखाई नही देता है। इसलिए असामाजिक तत्व छात्राओं के साथ छेड़खानी करते है।

फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इस समस्या से निपटने और शिक्षण संस्थानों पर छुट्टी के समय एंटी रोमिओ स्क्वायड तैनात रहने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Comment