Home » श्री कैलाश मेला का हुआ उद्घाटन, कल सोमवार को उमड़ेगी बाबा के भक्तों की भीड़

श्री कैलाश मेला का हुआ उद्घाटन, कल सोमवार को उमड़ेगी बाबा के भक्तों की भीड़

by admin

आगरा। प्राचीन श्री कैलाश मंदिर आगरा का ऐतिहासिक मेला का उद्घाटन आज श्री कैलाश मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया।

मेले के मुख्य अतिथि प्रमुख सामाजिक चिंतक एवं विश्लेषक पूरन डावर एवं विभाग प्रचारक आनंद थे। समारोह का संचालन श्री कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी महाराज ने किया। अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कैलाश महादेव की महिमा का उल्लेख करते हुए विभिन्न पहलुओं का जानकारी देते हुए कहा कि कि सब का भला करने की सामर्थता बाबा में रहती है।

विभाग प्रचारक आनंद ने अपने उद्बोधन में भगवान शंकर के महत्व पर प्रकाश डाला। सामाजिक चिंतक एवं विश्लेषक पूरन डावर ने अपने व्याख्यान में बताया कि पूरे विश्व के अंदर एक जलहरी में दो शिवलिंग अगर कहीं हैं तो वह कैलाश मंदिर में ही है। अपने संस्मरणों ताजा करते हुए बताया कि एक जमाना था जब कैलाश मेले का निबंध हमारे सिलेबस में हुआ करता था और हम बड़े चाव से परीक्षा पर उसे मेले का वर्णन किया करते थे।

मठ महंत सुभाष गिरी महाराज ने उपस्थित जनों को आशीर्वाद दिया वहीं महन्त सतीश गोस्वामी एवं महन्त चंद्रकांत गिरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समारोह में मुख्य रूप से संघ के हरिशंकर शर्मा, प्रदीप भाटी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, बसंत गुप्ता डीजीसी क्राइम, सुनील अग्रवाल, अलौकिक उपाध्याय सुभाष ढल, रवि दुबे, बंटी ग्रोवर, राम धाकड़, रेनू गुप्ता गौरव शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, आकाश यादव, आशीष गौतम आदि की उपस्थिति रही।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment