Agra. बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ के मद्देनजर आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी। वहीं लगातार सभी स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ की टुकड़ी गश्त कर रही थी और संदिग्ध रेल यात्रियों से पूछताछ कर रही थी। ऐसा ही कुछ नजारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। भारी संख्या में आगरा कैंट स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही जीआरपी और आरपीएफ इंस्पेक्टर भी औचक चेकिंग कर रहे थे।

संदिग्ध यात्रियों की की गई चेकिंग:-
6 दिसंबर को ही बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था।इस दिन को कुछ लोग शौर्य दिवस तो कुछ लोग काला दिवस के रूप में मनाते हैं। इसीलिए किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर रेलवे के स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने चेकिंग करते हुए आगरा कैंट स्टेशन पर संदिग्ध प्रतीत हो रहे यात्रियों से पूछताछ की और उनके सामान की भी चेकिंग की गई।साथ ही सभी को सूचित किया गया कि अगर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या यात्री दिखाई पड़ता है तो उसकी सूचना तुरंत दें।

डॉग स्क्वायड बल भी है सक्रिय:-
बाबरी मस्ज़िद विध्वंश की वर्षगांठ को लेकर डॉग स्क्वायड बल भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। डॉग स्क्वायड बल ने आगरा छावनी के सभी प्लेटफॉर्म, ट्रेन,वेटिंग हॉल, यात्री शेड, यार्ड और पार्सल ऑफिस में गश्त की और संदिग्ध वस्तुओं को चेक किया। पार्सल ऑफिस आगरा छावनी पर CPS की मौजूदगी में बुकशुदा माल के पैकेट भी खुलवाकर चैक किये गए।