Home » त्यौहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चला संघन चेकिंग अभियान

त्यौहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चला संघन चेकिंग अभियान

by admin

आगरा। दीपावली पर्व के दौरान यात्रियों के साथ साथ स्टेशन और ट्रेन में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए आरपीएफ़ और जीआरपी विशेष अभियान छेड़े हुए है। इस अभियान के दौरान आरपीएफ आगरा कैंट ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा के निर्देश पर वी.के.पचौरी आर.पी.एफ.आगरा कैंट जीआरपी कैंट निरीक्षक विजय सिंह चक संयुक्त रूप से मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने डॉग स्कॉयड के साथ स्टेशन परिसर व गाड़ियों में संयुक्त रूप से संघन चेकिंग की।

जीआरपी और आरपीएफ ने प्लेटफार्म, पार्सल कार्यालय, बुकिंग हॉल, बेटिंग रूम व सरकुलेटिंग एरिया चैक किया। संयुक्त चेकिंग टीम ने संदिग्ध व्यक्ति के सामान की चेकिंग की और उससे पूछताछ की। इस अभियान के दौरान संयुक्त चेकिंग टीम ने यात्रियों को सफर सुरक्षित बनाने के प्रति जागरूक बनाया और संदिग्ध व्यक्ति व सामान प्रतीत होने पर इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ व जीआरपी व हेल्पलाइन नंबर 182 पर देने की अपील की। संयुक्त चेकिंग टीम ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर ट्रैनों के साथ-साथ स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लगातार चेकिंग भी की जा रही है जिससे असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके, यात्रियों का सफर सुरक्षित हो सके।

चेकिंग टीम ने बताया कि यह विशेष चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा और यात्रियों को भी लगातार जागरूक किया जाएगा ताकि यात्री भी सतर्क होकर किसी भी घटना को विफल करने में सक्षम बन सके।

Related Articles

Leave a Comment