Home » चुनाव के मद्देनजर जीएसटी विभाग बनाएगा कंट्रोल रूम, शराब या अन्य सामान बांटने वालों पर रहेगी नजर

चुनाव के मद्देनजर जीएसटी विभाग बनाएगा कंट्रोल रूम, शराब या अन्य सामान बांटने वालों पर रहेगी नजर

by admin
In view of the elections, the GST department will set up a control room, will keep an eye on those who distribute liquor or other goods.

Agra. विधानसभा चुनाव को लेकर जीएसटी विभाग ने भी कमर कस ली है। सीबीआई के निर्देश अनुसार आगरा में जीएसटी विभाग एक कंट्रोल रूम की स्थापना कर रहा है। चुनाव को लेकर जो भी व्यक्ति जनता को शराब, कपड़े या फिर अन्य कुछ भी वस्तु बांटता है तो इसकी जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से जीएसटी के अधिकारियों तक पहुंचेगी और वह कार्यवाई को अंजाम देंगे।

जीएसटी कमिश्नर ललन कुमार ने बताया कि चुनाव में प्रत्याशी वोट हासिल करने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते है। इसको लेकर विभाग के द्वारा पांच टीम बनाई गई है। जिसमें दो टीम आगरा तो एक टीम फिरोजाबाद, एक टीम अलीगढ़, एक टीम मथुरा में काम करेगी। अगर कोई भी प्रत्याशी या फिर किसी भी पार्टी का प्रतिनिधि गलत तरीके से वोट हासिल करने के लोगों को बिना बिल के खरीदकर वस्तुएं देगा तो उस पर कर्यवाही की जाएगी।

जीएसटी कमिश्नर ललन कुमार ने बताया कि चुनाव में प्रत्याशी वोट को लेकर विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाता है जिससे वोट प्रभावित होते हैं। वोटर प्रभावित न हो इसीलिए मुख्यालय से विशेष टीम का गठन किया गया है।

Related Articles