आगरा। नगर पंचायत फतेहाबाद बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक ने की। नगर पंचायत बोर्ड की मासिक बैठक में सभासदों ने फतेहाबाद में माथुर वैश्य स्तम्भ की स्थापना की माँग की जिसको प्रस्ताव में शामिल कर उस पर सहमति जतायी।
बैठक में एसडीएम-अधिशासी अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह तथा सभासद मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी जिसमें नगर में आवंती बाई चौक, गांधी चौक तथा दीन दयाल उपाध्याय चौक के हो रहे सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि नगर में माथुर वैश्य समाज का प्रतीक चिन्ह् स्वास्तिक भी स्थापित किया जायेगा जिस पर सदन ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में नगर के विकास में योगदान का आभार किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेयरमेन प्रतिनिधि राजकुमार चक, सभासद निशा गोलश, मीरा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, फरजाना विनोद कुमार, माला देवी, केरन सिंह सहित अनेक सभासद मौजूद रहे। बैठक में सफाई कर्मचारी जीत सिंह की मृत्यु होने पर उसके पुत्र सुनील को अनुकम्पा नियुक्ती पत्र सौपा गया।