Home » देखिए आपसी विवाद कहाँ पड़ गया हनुमान जी पर भारी

देखिए आपसी विवाद कहाँ पड़ गया हनुमान जी पर भारी

by pawan sharma

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंतीखेडा में ग्रामसभा की जमीन में बने एक हनुमान मंदिर में गांव के ही कुछ आसामाजिक तत्वों ने मूर्ती से छेडछाड कर दी। क्षेत्रीय किसान ने इसकी शिकायत शनिवार को एसडीएम फतेहाबाद से की।

एसडीएम ने इंस्पैक्टर डौकी को आश्वयक कार्यवाही के निर्देश दिये है। ग्राम पेंतीखेडा निवासी सीताराम पुत्र खेमचंद ने बताया कि उसके पिता को जमीन का पट्टा दिया था जिसके पास ही ग्राम सभा की जमीन पर एक हनुमान मंदिर बना हुआ है।

साथ में ही ग्रामसभा की और जमीन पडी है जिस पर गांव के दबंग कूडा कचरा डालते है। उसने मंदिर के आस पास बगीची तथा फुलवारी लगा दी थी जो दबंगों को नागवार गुजरी। शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब वह मंदिर पहुंचा तो किसी ने हनुमान जी की मूर्ती के साथ छेडछाड की तथा मूर्ती की आँखें भी क्षतिग्रस्त कर दी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोष व्याप्त है। ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम फतेहाबाद ने एसओ डौकी को उचित कार्यवाही के निर्देश दिये है।

Related Articles

Leave a Comment