Home » नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियाँ, मास्क पहनना भी भूले

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियाँ, मास्क पहनना भी भूले

by admin

आगरा। संगठन को मजबूत करने के लिए सपा प्रमुख की ओर से आगरा जिले में जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और जिला महासचिव की नियुक्ति कर दी गयी है। आगरा जिले की कमान रामगोपाल बघेल, जिला महासचिव शिवराम यादव और महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी वाजिद निसार को सौंपी गई है। शुक्रवार को सपा कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला व महानगर अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत सत्कार के दौरान सपाई कोरोना संक्रमण के बारे में भी भूल गए और उन्हें यह भी याद नही रहा कि इस समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कितना अनिवार्य है। अपने नेता के स्वागत समारोह के दौरान सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ाई ही साथ ही मास्क लगाना भी भूल गए। मास्क न पहन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर सपाइयों में अपने नेता को माला पहनाने में होड़ सी लगी रही।

पार्टी के नवनिर्वाचित जिला व महानगर अध्यक्ष को इस दौरान सब कुछ सामान्य नजर आया। सोशल डिस्टेंसिंग की कार्यालय पर उड़ी धज्जियों पर तीनों ही सफाई देते हुए नजर आए। उनका कहना था कि पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नवनिर्वाचित नेताओं का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वागत सत्कार किया गया है। उत्साह के कारण कुछ गड़बड़ी हुई हो लेकिन सपाई कोरोना को लेकर सतर्क है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी को मजबूत बनाना और आम जनमानस की लड़ाई लड़ने के साथ पार्टी की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाना है जिसके लिए पार्टी नेतृत्व से जो भी आदेश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन सपा कार्यालय पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियों ने सपाइयों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है कि सपाई कोरोना को लेकर कितना संजीदा है।

Related Articles