Home » कांग्रेस की बैठक में आगे की रणनीति में ये है ख़ास

कांग्रेस की बैठक में आगे की रणनीति में ये है ख़ास

by pawan sharma

आगरा। तीन राज्यों में बहुमत से सरकार बनने के बाद कांग्रेसियों में उत्साह कम नजर नहीं आ रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक सीटें कांग्रेस की आए इसके लिए अभी से मंत्र और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से धांधूपुरा में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह और कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस बैठक की शुरुआत कांग्रेसियों ने संजलि को श्रद्धांजलि देकर की। बैठक के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया और फिर उसके बाद संजलि को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया।

बैठक के दौरान कांग्रेसियों का कहना था कि जिले में जंगलराज चल रहा है इसलिए तो बेटियां सुरक्षित नहीं है। एक तरफ बेटी को जिंदा जलाया जाता है तो दूसरी ओर कुछ लोग सामूहिक रूप से एक बेटी का बलात्कार कर देते हैं। बेटियां सरकार ने पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। इसका जवाब सूबे के मुख्यमंत्री को देना होगा।

संजलि को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखें। कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन उनका कहना था कि आने वाला समय कांग्रेस का है जिस तरह से अन्य राज्यों में भाजपा की हार हुई है उसी तरह से लोकसभा चुनाव में झूठे वायदों की हार होगी और मोदी को जनता का करारा जवाब मिलेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि समय अब कांग्रेस का है हर कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करना होगा जिससे 2019 के चुनाव को आसानी से जीता जा सके।

Related Articles

Leave a Comment