Home » मॉक ड्रिल मामले के आरोपी पारस हॉस्पिटल संचालक अरिंजय जैन ने किया समर्पण, मिली जमानत

मॉक ड्रिल मामले के आरोपी पारस हॉस्पिटल संचालक अरिंजय जैन ने किया समर्पण, मिली जमानत

by admin
In the mock drill case, Paras Hospital operator Arinjay Jain surrendered, got bail

Agra. बाईपास स्थित श्री पारस अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉकड्रिल के वायरल वीडियो मामले में संचालक डॉक्टर अरिन्जय जैन ने मंगलवार को कोर्ट में समर्पण किया। कोर्ट में समर्पण के बाद उन्हें आसानी से जमानत मिल गयी। सीजेएम प्रदीप कुमार सिंह ने आरोपी के 20-20 हजार रुपये के दो-दो जमानती और इतनी राशि का व्यक्तिगत बंध पत्र (मुचलका) प्रस्तुत करने पर रिहाई के आदेश कर दिए। आपको बताते चले कि मॉक ड्रिल की वायरल वीडियो के मामले में उप चिकित्सा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था।

यह है मामला:-

यह पूरा मामला सात जून का है। 7 जून को श्री पारस अस्पताल के संचालक डॉ. अरिन्जय जैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें ऑक्सीजन की कमी और मरीजों पर मॉकड्रिल की बात कही गयी थी। वीडियो वायरल होने के बाद कई पीड़ित सामने आए थे। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का आरोप लगाया था। कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।

प्रशासन ने कहा था, ऑक्सीजन की नहीं थी कमी:-

आठ जून को वीडियो के मामले में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल हुआ। इसमें डॉक्टर अरिन्जय जैन ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर कहा था कि मोदी नगर, गाजियाबाद स्थित प्लांट पर भी ऑक्सीजन नहीं है। मॉकड्रिल की बात कही थी, जबकि जिला प्रशासन की ओर से अस्पतालों को पर्याप्त आक्सीजन उपलब्ध कराई गई थी। डॉ. अरिन्जय जैन के कथित बयान से आम जनमानस में भ्रम की स्थिति पैदा हुई।

पुलिस ने थाने से दी थी जमानत:-

उप चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर थाना न्यू आगरा में श्री पारस अस्पताल के संचालक डॉ. अरिन्जय जैन के खिलाफ धारा 188, 505, आपदा अधिनियम की धारा 52, 54 और महामारी अधिनियम की धारा-तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 19 जून को मामले में सात साल से कम सजा का प्रावधान होने पर डॉ. अरिन्जय जैन को थाने से जमानत दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने पिछले दिनों कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। सीजेएम ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को मुकदमे के विचारण के लिए कोर्ट में तलब किया था। आरोपी डॉ. अरिन्जय जैन ने वरिष्ठ अधिवक्ता केके शर्मा और सुब्रत मेहरा के माध्यम से कोर्ट में कथन किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उस पर मॉकड्रिल कर 22 लोगों की हत्या का आरोप आधारहीन है। मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट पेश की। आरोपी ने खुद को बीमार भी बताया। सीजेएम ने आरोपी को 20-20 हजार के दो-दो जमानती और इसी राशि का व्यक्तिगत बंधपत्र पर रिहाई के आदेश किए।

डीवीआर और मोबाइल की रिपोर्ट भी नहीं ले पाई पुलिस:-

डॉ. अरिन्जय जैन के खिलाफ दर्ज केस में पुलिस ने शुरू से ही लापरवाही बरती। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त नहीं किया गया। इस संबंध में मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस हरकत में आई। डीवीआर को जब्त किया गया। कई दिन तक डीवीआर लखनऊ से लेकर आगरा लैब के बीच घूमती रही। बाद में डीवीआर को लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा गया। इसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है। वहीं पुलिस ने एक युवक और सराफ का मोबाइल भी जब्त किया था। इन मोबाइल से ही वीडियो बनाने का शक था। वीडियो को फॉरेंसिक लैब भेजा गया। मगर, अब तक इन मोबाइल की रिपोर्ट नहीं आ सकी है।

Related Articles