Home » अखिलेश यादव की सभा में राष्ट्रीय महासचिव ने सपा जिलाध्यक्ष पर उठाया हाथ

अखिलेश यादव की सभा में राष्ट्रीय महासचिव ने सपा जिलाध्यक्ष पर उठाया हाथ

by admin
In the meeting of Akhilesh Yadav, the National General Secretary raised his hand on the SP District President

आगरा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की आगरा में जनसभा के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव का गुस्सा हाई पारे पर था। आगरा जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव के बीच गुस्से का नजारा देख सभी हैरान रह गए। अखिलेश यादव को बीच में आकर राष्ट्रीय महासचिव की नाराजगी दूर करनी पड़ी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जोड़-तोड़ प्रचार कर रही हैं। समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन का अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आगरा में प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश यादव की बाह विधानसभा में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव और जितेंद्र वर्मा के आपस में बात करते समय राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन को गुस्सा आ गया। रामजीलाल सुमन मंच पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पर गुस्सा उतारते दिखे। तभी अखिलेश यादव ने हाथ जोड़कर रामजीलाल सुमन को मनाया जिसके बाद उनके चेहरे पर हंसी देखने को मिली।

Related Articles