आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला मार्ग मोहल्ला पुरनपुरा स्थित एक जिम में व्यायाम करने गए युवक पर दबंगों ने लाठी-डंडों सरियों से हमला बोलकर जमकर मारपीट की जिसमें पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने 3 नामजद 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विश्वेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मोहल्ला मार कस्बा थाना पिनाहट के मुताबिक सोमवार की देर शाम वह कस्बा के मोहल्ला पूरनपुर स्थित हेल्थ क्लब में व्यायाम करने के लिए गया था। तभी व्यायाम करने के दौरान दबंग कन्हैया गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, रामकेश गुर्जर अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ हेल्थ क्लब के अंदर घुस गए। पीड़ित युवक विश्वेंद्र का आरोप है कि पहले दबंगों ने उसके साथ गाली गलौज की, विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे के सरिया से मेरे ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया।
उक्त दबंगों ने पीड़ित युवक के सर में लोहे के सरिया मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य लोगों को एकत्रित होता देख दबंग युवक पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल अवस्था में पीड़ित युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक विश्वेंद्र की तहरीर के आधार पर तीन नामजद एवं आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है, गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।