Home » पहले निरीक्षण में बेटिकट बस यात्रियों को पकड़ा, फिर कार्यवाई का भय दिखाकर हड़पे 15 हज़ार, हुई कार्यवाई

पहले निरीक्षण में बेटिकट बस यात्रियों को पकड़ा, फिर कार्यवाई का भय दिखाकर हड़पे 15 हज़ार, हुई कार्यवाई

by admin
In the first inspection, the bus was caught by the passengers, then the action was done with the fear of action 15 thousand, action taken

Agra. रोडवेज बस में बेटिकट यात्रियों को छुपाने के नाम पर परिचालक से रुपये हड़पने के मामले में आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने सहायक यातायात निरीक्षक ताज डिपो बनी सिंह, प्रभारी प्रवर्तन दल फोर्ट डिपो राजकुमार गौतम एवं चालक प्रदीप गिरी को निलंबित कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने यह कार्यवाही एआरएम मथुरा की जांच के बाद की है। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने कार्यवाही की रिपोर्ट परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों को भी भेज दी है। क्षेत्रीय प्रबंधक की इस कार्यवाही से रोडवेज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जाता है कि 19 दिसंबर 2020 को प्रवर्तन वाहन संख्या यूपी 32 के एच 3151 पर कार्य करते हुए तीनों ने मथुरा डिपो की गाड़ी UP 85 Y 9869 में चेकिंग के दौरान बड़ी गड़बड़ी पकड़ी थी। बस में बिना टिकट पकड़े यात्रियों के टिकट बनवाकर तीन यात्रियों को बिना टिकट दिखाए और कार्यवाही का भय दिखाकर 15 हजार हड़प लिए। बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने पर हुई कार्यवाही को बॉडी वार्न कैमरे में रिकॉर्ड भी नहीं किया जबकि शासन के आदेश है कि कोई भी प्रवर्तन व निरीक्षण की कार्यवाही बिना बॉडी वार्न कैमरे के मान्य नहीं है।

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि दो दिन पहले चेकिंग के दौरान मथुरा डिपो की गाड़ी के चालक परिचालक से रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। यह शिकायत बस परिचालक ने लिखित में की थी जिसकी जांच एआरएम मथुरा से कराई गई। पूरा मामला सही निकला। बस में बेटिकट यात्री सफर कर रहे थे। चेकिंग टीम में शामिल सहायक यातायात निरीक्षक ताज डिपो बनी सिंह, प्रभारी प्रवर्तन दल फोर्ट डिपो राजकुमार गौतम एवं चालक प्रदीप ने इस भ्रष्टाचार को पकड़ा था लेकिन तीनों ने मिली भगत करके बस के परिचालक पर कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि अपने स्वार्थ के लिए उसे धमकाकर 15 हजार वसूल लिये। तीनो को निलंबित कर दिया गया है। विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles