Home » सट्टे के मामले में युवक को हवालात में बंद कर दी थर्ड डिग्री, क्षुब्ध होकर पत्नी ने खाया जहर, तीन सस्पेंड

सट्टे के मामले में युवक को हवालात में बंद कर दी थर्ड डिग्री, क्षुब्ध होकर पत्नी ने खाया जहर, तीन सस्पेंड

by admin

Agra. अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए कई बार पुलिस थर्ड डिग्री देती है। थर्ड डिग्री के कई मामले सामने आए हैं लेकिन यह मामला कुछ अलग हटकर है। आगरा पुलिस ने आईपीएल 2023 के सट्टे के मामले में एक युवक को उठाया, उसे बेरहमी के साथ थर्ड डिग्री दी गई जिसके सबूत उसके शरीर पर हैं। सूत्रों की माने तो युवक लगातार पुलिस से इंकार करता रहा कि आई पी एल के सट्टे से उसका कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन फिर भी पुलिस उसे बेरहमी के साथ थर्ड डिग्री देती रही। बस इसी बात से क्षुब्ध होकर युवक की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा। पुलिस के आला अधिकारियों तक खबर पहुंची तो खाकी पर दाग न लगे इसलिए पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। लेकिन बड़ा सवाल आखिरकार था कि निर्दोषों के साथ ऐसा कदम क्यों उठाती है।

पूरा मामला थाना जगनेर का है। जगनेर के नौनी गांव के रहने वाले मनोज शर्मा पुत्र नत्थीलाल शर्मा को सोमवार को पुलिस ने मंदिर के पास से पकड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने उस पर सट्टा खेलने का आरोप लगाया और उसे रात भर टॉर्चर किया। परिजनों को इसकी सूचना हुई तो परिजन थाने पहुंचे। परिजनों के मुताबिक युवक को छोड़ने के एवज में पुलिस ने पैसों की भी डिमांड कर दी। पूरे मामले की जानकारी युवक की पत्नी को हुई तो पुलिस की इस कार्यशैली से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। इससे परिवार में हड़कंप मच गया।

पुलिस मनोज को बिल्कुल भी छोड़ने को तैयार नहीं थी लेकिन जब पुलिसकर्मियों को सूचना हुई कि उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया है तो पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। अपनी गर्दन बचाने के लिए उन्होंने आनन-फानन में मनोज को छोड़ दिया। मनोज की पत्नी के सुसाइड करने की सूचना जैसे ही पूरे गांव में फैली ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस मामले से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षियों को संस्पेंड कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार जगनेर के नौनी गांव निवासी मनोज शर्मा और नगला माधो निवासी रवि पचौरी के बीच आईपीएल में सट्टा खेला जाता था। आरोप है कि रवि पचौरी पर मनोज के 20 हजार से बकाया था। सोमवार को रवि ने मनोज को फोन करके पैसे देने के लिए मंदिर के पास बुलाया था। वहां सादे वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। अब उसे छोडऩे के एवज में दो लाख रुपये की डिमांड की गई थी। मनोज के परिजनों का आरोप है कि मनोज को थर्ड डिग्री से टॉर्चर किया गया था।

रात दो बजे खाया था जहर

मनोज को टॉर्चर करने की जानकारी जब अनीता को हुई तो उसने पुलिस से उसे छोडऩे की गुहार लगाई, लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया। इससे क्षुब्ध होकर रात दो बजे अनीता ने जहर खा लिया। इसके पास मनोज का भतीजा धीरज पुलिस चौकी पहुंचा और पूरी बात बताई। पुलिस ने तत्काल मनोज को छोड़ दिया। इधर अनीता की तबियत खराब हुई उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसआई समेत तीन सस्पेंड

युवक की पत्नी की मृत्यु की सूचना पर जब ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा काटा ग्रामीणों में बढ़ता आक्रोश को देखकर पुलिस कमिश्नर ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी की जा रही है।

फिलहाल तीन पुलिसकर्मियों पर गाज तो गिरी है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या आगरा पुलिस आरोपी खाकी के खिलाफ कार्रवाई करेगी, मृतक को इंसाफ मिलेगा या नहीं?

Related Articles

Leave a Comment