Home » कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी ट्रैक्टर चलकर पहुंचे संसद भवन, धारा 144 उल्लंघन का लगा आरोप

कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी ट्रैक्टर चलकर पहुंचे संसद भवन, धारा 144 उल्लंघन का लगा आरोप

by admin
In protest against the agriculture law, Rahul Gandhi reached the Parliament building on a tractor, accused of violating section 144

Delhi. कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधीआ (Rahul Gandhi) सोमवार को ट्रैक्टर (Tractor) चलाकर संसद भवन (Parliament) पहुंचे। राहुल गांधी अपने आवास से कांग्रेस नेताओं के साथ खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद के लिए निकले। राहुल ऐसे वक्त में ट्रैक्टर चलाकर संसद आए है जब परिसर से 150 मीटर दूरी पर स्थित जंतर-मंतर पर किसानों की संसद चल रही है। संसद पहुँचने पर उन्होंने कहा, “मैं किसानों के संदेश को पार्लियामेंट तक लेकर आया हूं।”

इस दौरान राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं संसद में किसानों का संदेश लाया हूं। वे (सरकार) किसानों की आवाज दबा रहे हैं और संसद में चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें इन काले कानूनों को निरस्त करना होगा। पूरा देश जानता है कि ये कानूनआ 2-3 बड़े कारोबारियों के पक्ष में हैं।” राहुल ने कहा कि सरकार के अनुसार, किसान बहुत खुश हैं और जो (विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान) बाहर बैठे हैं, वे आतंकवादी हैं, लेकिन हकीकत में किसानों का हक छीना जा रहा है।

बता दें कि हजारों किसान नवंबर से दिल्ली की तीन सीमाओं पर कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए एक नए कानून की मांग कर रहे हैं। वहीं पिछले हफ्ते मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से, संसद में कृषि कानूनों और पेगासास कथित जासूसी केस, जैसे काई मामलों के लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट रही है और सदन को स्थगित भी करना पड़ा है।

राहुल जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सदस्य बैठे थे। इस ट्रैक्टर मार्च के बाद धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

Related Articles