Home » महापौर के सामने ही पर्यटक को घेर रहे थे लपके, एसएसपी को फ़ोन कर दिए ये निर्देश

महापौर के सामने ही पर्यटक को घेर रहे थे लपके, एसएसपी को फ़ोन कर दिए ये निर्देश

by admin

आगरा। ताजमहल और लाल किले पर लपकों के आतंक की आए दिन खबरें अखबार की सुर्खियां बनती हैं। कभी-कभी तो इन लोगों के कारण देशी विदेशी पर्यटक भयभीत हो जाते हैं और लाखों रुपए की ठगी का शिकार भी बन जाते हैं। लपकों पर अंकुश लगाने के लिए पर्यटन पुलिस के साथ-साथ सिविल पुलिस भी लपकों के खिलाफ अभियान चलाती है लेकिन यह अभियान भी नाकाफी नजर आते हैं। क्योंकि शनिवार को शिल्पग्राम में बोतल क्रशिंग मशीन के उद्घाटन के लिए पहुंचे महापौर नवीन जैन को भी लपकों से दो चार होना पड़ा। लपकों की समस्या को देखकर महापौर भी काफी नाराज दिखाई दिए।

महापौर के सामने ही कुछ लपके विदेशी पर्यटक को परेशान कर रहे थे। यह नजारा देखकर महापौर नवीन जैन का आक्रोशित दिखाई दिए। महापौर नवीन जैन ने शिल्पग्राम से ही एसएसपी आगरा बबलू कुमार को फोन किया और ताजमहल और उसके आसपास क्षेत्र में व्याप्त लपकों के आतंक से रूबरू करते हुए लपकों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। महापौर से लपकों की शिकायत को एसएसपी बबलू कुमार ने गंभीरता से लिया और अभियान चलाकर लपकों पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया।

महापौर नवीन जैन का कहना था कि भारतीय संस्कृति अतिथि देवो भव की है लेकिन कुछ लोगों के कारण विदेशों में अपनी आगरा शहर की छवि के साथ-साथ संस्कृति भी धूमिल हो रही है। लपकों का आतंक ताजमहल पर बढ़ गया है जिससे पर्यटक परेशान हैं। इस समस्या को मैंने भी खुद देखा। इसीलिए एसएसपी बबलू कुमार से इस संबंध में फोन पर वार्ता कर लपको के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Related Articles

Leave a Comment