आगरा। लाश की बेकदरी, श्वान का जिंदा दफन और अमानवीय चेहरा की इस घटना ने लोगो को हिला के रख दिया है। दरअसल ये मामला आगरा फतेहाबाद रोड का है बताया जाता है कि सड़क बनाने वाली कंपनी आर पी इंफ्रास्ट्रक्चर को सड़क बनाने का ठेका मिला था। कंपनी को ये ठेका पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिया था।
घटना मंगलवार सुबह की है। जब सड़क बनाने वाली कंपनी आर पी इंफ्रास्ट्रक्चर के कर्मचारी सड़क बना रहे थे। सड़क किनारे सो रहे एक श्वान पर कर्मचारियों ने गर्म डाबर डाल दी जिससे श्वान की मौके पर ही मौत हो गयी। इतना ही नही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बेजुबान की गैरइरादतन हत्या के बावजूद भी दिल नही पसीजा और कर्मचारियों ने श्वान की लाश को हटाया तक नही जिससे श्वान की बेकदरी हुई।
इस पूरे मामले की जानकारी होने पर हिंदूवादी नेता मौके पर पहुँच गये। हिन्दू ही आगे संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर बबाल काटा और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर के नेतृत्व में हिंदूवादियों ने आरोपी कंपनी के मालिकान और कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादियों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत कराया है।