आगरा। सीकरी में पंचमहल मेें योग के बाद बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सीकरी मेें योग के साथ रूहानी एहसास भी हो रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में योग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राज्यसभा के उप-नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी रहे।
मुख़्तार अब्बास नक़वी मंगलवार को तड़के ही पहुंच गए। उनके पहुंचते ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई। उन्होंने हजारों लोगों के साथ मिलकर योग किया। इसके बाद पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, योग भारत की संस्कृति है और इस संस्कृति से आज पूरा विश्व रूबरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। फतेहपुर सीकरी एक धार्मिक स्थल है और यहां पर योग के साथ-साथ रूहानी एहसास भी हो रहा है। योग और धार्मिकता मिलकर लोगों के स्वास्थ्य को और अच्छा बना रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपनी काया को स्वस्थ रख सकते हैं तो प्रतिदिन योग करके विभिन्न बीमारियों से भी अपने आप को बचा सकते हैं। योग ही एक ऐसा आयाम है, जिसके माध्यम से आप तनावमुक्त रह सकते हैं। इस भागदौड़ वाली जिंदगी में योग अति आवश्यक है।
फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने अल्पसंख्यक मंत्रालय को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी के पंचमहल को योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम हेतु चुनने के लिए सभी का आभार है क्योंकि यह भी एक पवित्र स्थल है और यहां से योग से संबंधित एक अच्छा संदेश जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस बड़े और भव्य कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में स्थानीय निवासी, छात्र छात्राएं एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई थीं। पंचमहल के प्रांगण में स्टेज बनाया गया था साथ हीएलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF